महर्षि विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हिंदी विषय में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जूनियर वर्ग में कक्षा से 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं तथा सीनियर वर्ग में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने सदनानुसार प्रतिभाग किया। जूनियर वर्ग में वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय ?शिक्षक या इंटरनेट क्या बेहतर है?? सीनियर वर्ग में प्रतियोगिता का विषय ?छात्रों पर सोशल मीडिया का प्रभाव।' यह प्रतियोगिता दो पक्षों के मध्य हुई। प्रतियोगिता श्रद्धा सारस्वत जी के द्वारा संचालित की गई तथा इसका निर्देशन डॉ ऋतु रस्तोगी एवं श्वेता सैनी द्वारा किया गया। सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया और अपने पक्ष को बहुत ही सटीकता एवं स्पष्टता के साथ प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता का परिणाम निर्णायक पद पर आसीन रविंद्र प्रताप सिंह, अर्चना झा एवं रंजना रानी जी के द्वारा तैयार किया गया। परिणाम कि घोषणा कार्यवाहक प्रधानाचार्य अशोक शर्मा जी के द्वारा की गई। जिसमें जूनियर वर्ग में पक्ष में नारायण सदन की अनिका गंगवार प्रथम, व्यास सदन की परिणिति शर्मा द्वितीय तथा वशिष्ठ सदन की इशिता शर्मा तृतीय स्थान पर रहीं। विपक्ष में व्यास सदन के हर्ष गुप्ता प्रथम, अक्षत पाराशरी, द्वितीय एवं पाराशर सदन के उमंग सक्सेना तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में पक्ष में पाराशर सदन के अनिकेत यादव प्रथम नारायण सदन के निखिल गोले द्वितीय एवं वशिष्ठ सदन के प्रभात कुमार तृतीय स्थान पर रहे। विपक्ष में व्यास सदन के अक्षय शंखधार प्रथम, पाराशर सदन के सिद्धार्थ गौतम द्वितीय एवं नारायण सदन की तान्या भारद्वाज तृतीय स्थान पर रहीं। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। मीडिया प्रभारी राजीव सिंह चौहान एवं श्वेता सैनी।
आज दिनांक 1/09/2024 को महर्षि विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ?भारत विकास परिषद? के तत्वाधान में श्री वीरेश कुमार वार्ष्णेय जी की अध्यक्षता के माध्यम से ?भारत जानो प्रतियोगिता? का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों के मध्य लिखित परीक्षा कराई गई। इस परीक्षा में जूनियर वर्ग में कक्षा 6 से 8 तथा सीनियर वर्ग में कक्षा 9 से 10 तक के छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
आज दिनांक 1/09/2024 को महर्षि विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ?भारत विकास परिषद? के तत्वाधान में श्री वीरेश कुमार वार्ष्णेय जी की अध्यक्षता के माध्यम से ?भारत जानो प्रतियोगिता? का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों के मध्य लिखित परीक्षा कराई गई। इस परीक्षा में जूनियर वर्ग में कक्षा 6 से 8 तथा सीनियर वर्ग में कक्षा 9 से 10 तक के छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
ACRES LAND
STUDENTS
TOTAL STAFF
ESTABLISHED IN YEAR
Maharishi Vidya Mandir
Near F.C. Godaun
Allapur Road,
Post Budhiya
Budaun (243601) - Uttar Pradesh
: 091
- 9219418679
: 9410022075
: mvmbadaun@mssmail.org